नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ऐसी घोषणा की है जिसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है। अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वे उन सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को एक-एक महिंद्रा थार तोहफे में देंगे जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों में- मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी शामिल हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई क्रिकेट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन और मोहम्मद शामी जैसे टीम के दिग्गजों की अनुपस्थिति में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया था। गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा इन सभी खिलाड़ियों को कंपनी की बजाय अपने निजी अकाउंट से ये तोहफा देंगे।
Six young men made their debuts in the recent historic series #INDvAUS (Shardul’s 1 earlier appearance was short-lived due to injury)They’ve made it possible for future generations of youth in India to dream & Explore the Impossible (1/3) pic.twitter.com/XHV7sg5ebr
— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021
लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा (Mahindra) की कॉम्पैक एसयूवी थार (Thar) उन लोगों के दिल की धड़कन बनी हुई है जो ऑफ रोड ड्राइविंग के फैन हैं। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के प्रति भारतीय ग्राहकों की अत्यधिक दीवानगी की एक बड़ी वजह यह भी है कि भारत में ये इकलौती देसी ऑफ रोड कार है जो आम आदमी के बजट में समाती है। थार (Thar) को महिंद्रा (Mahindra) ने अक्टूबर- 2010 में लॉन्च किया था तभी से ये कार शानदार प्रदर्शन कर पाने में सफल रही है।
बाजार में थार (Thar) को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए महिंद्रा (Mahindra) ने बीते दिसबंर इस कार की सेकेंड जेनरेशन (second generation) लॉन्च की थी जो अपने पुराने अवतार की ही तरह जबर प्रदर्शन कर रही है। यदि दिसंबर 2020 महीने की ही बात करें तो इस दौरान महिंद्रा (Mahindra) की इस पेशकश को 6500 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई है। इसकी वजह से इस कार का वेटिंग पीरियड (Waiting period) बढ़कर 10 महीने तक पहुंच गया है।
Click me: पांच गैजेट जो आपकी सस्ती से सस्ती कार को भी बना देंगे धांसू और हाईटेक
जानकारी के मुताबिक थार (Thar) की कुल बुकिंग में से पचास प्रतिशत बुकिंग इसके एलएक्स ऑटोमेटिक वेरिएंट को मिली है। बता दें कि थार के दो वर्जन बाजार में मौजूद हैं जिनमें से AX (Adventure) ट्रिम पूरी तरह से ऑफ रोड के शौकीनों के लिए है। वहीं LX (Lifestyle) ट्रिम में अधिक कंफर्ट फीचर्स हैं। बाजार में ‘एएक्स’ वेरिएंट की जबरदस्त मांग को देखते हुए कंपनी ने मई 2021 तक इस वेरिएंट की बुकिंग को बंद करने का फैसला लिया था जिसके बाद से थार के एलएक्स वैरिएंट की मांग बढ़ गयी।
कहना गलत नहीं होगा कि महिंद्रा (Mahindra) ने नई थार (Thar) को कई आवश्यक और आधुनिक फीचर्स (Features) से तो लैस किया ही है, लेकिन इस कार की सेफ्टी (Safety) के साथ भी कोई समझौता नहीं किया है। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Test) में महिंद्रा थार को 4 स्टार रेटिंग मिली थी। यदि महिंद्रा थार (Mahindra thar) की कीमत की बात करें तो इस कार की एक्सशोरूम कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 13.75 लाख रुपए तक जाती है।