MG Motor India ने भारत में SUV हेक्टर (Hector) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। मॉरिस गैरेजेज (Morris Garages) चाइनीज कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसने भारत में 2019 में हेक्टर के साथ ही एंट्री की थी। शुरूआत में हेक्टर को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन बाद में किआ सेल्टोस (Kia Motors) के लॉन्च होने से इस कार की बिक्री पर बड़ा प्रभाव पड़ा था। ऐसे में एमजी मोटर्स को उम्मीद है कि नई हेक्टर, भारतीय बाजार में उसके पैर मजबूत करने में मदद करेगी।
एमजी मोटर्स ने हेक्टर- 2021 (Hector-2021) के चार ट्रिम लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 12.89 लाख रुपए (एक्सशोरूम) से शुरू होकर 18.42 लाख रुपए (एक्सशोरूम) तक जाती है। वहीं, हेक्टर-2021 (Hector-2021) के सीवीटी वेरिएंट के लिए 16.51 लाख रुपए (एक्सशोरूम) कीमत तय की गई है। इस मौके पर एमजी मोटर्स ने 6-सीटर हेक्टर प्लस का भी नया सीवीटी वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। हेक्टर प्लस सीवीटी वेरिएंट के दोनों ट्रिम्स की कीमत 17.21 लाख रुपए से लेकर 18.89 लाख रुपए (एक्सशोरूम) तक जाती है।
भारत में एंट्री के बाद एमजी मोटर्स (MG Motor) ने कई उत्पाद बाजार में उतारे हैं। इनमें ZS EV, Gloster, और Hector Plus शामिल हैं। लेकिन इनमे से अभी तक हेक्टर को ही बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके पीछे इस कार में इंटरनेट कनेक्टेड फीचर की बड़ी भूमिका रही है।
यदि नई हेक्टर के लुक्स की बात करें तो यहां आपको पहले से अलग फ्रंट ग्रिल, ग्रे रंग की स्किड प्लेट, 18- इंच के अलॉय व्हील्स और टेललाइट्स से जुड़ी हुई चमकदार ब्लैक रियर स्ट्रिप नजर आती है।
इस कार के केबिन में झांकने पर आपको थोड़े कम, लेकिन गौर करने लायक बदलाव नजर आते हैं। हेक्टर के अपडेटेड वर्जन में आपको एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये सिस्टम i-Smart तकनीक से लैस है जो यूजर को खालिस अंग्रेजी की बजाय हिंग्लिश (Hinglish) में कंमाड देने की सुविधा देता है। इस सिस्टम की मदद से सनरूफ, एडजस्टिंग टेंपरेचर, नेविगेशन सेटिंग सहित और भी कई फीचर ऑपरेट किए जा सकते हैं।
इसके अलावा नई हेक्टर (Hector) में पहले से ज्यादा शानदार वेंटीलेटेड सीट मिलती हैं जिनमें एक्स्ट्रा कुशनिंग दी गई है। इस तरह नई हेक्टर की सिटिंग पहले से ज्यादा कंफर्टेबल हो गई है जो आपको लंबी यात्रा पर भी थकने नहीं देती है। अपडेटेड हेक्टर के केबिन को दो कलर ऑप्शन्स में तैयार किया गया है। इनमें- ऑल ब्लैक और डुअल टोन शेड शामिल हैं।
परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो हेक्टर-2021 के तीन अलग-अलग पॉवरट्रेन विकल्प- पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड और डीजल बाजार में उतारे गए हैं। इनमें से पहले दो वेरिएंट्स में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो कि 143 पीएस पॉवर के साथ 250 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कार के पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन में एक 48V की इलैक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है। वहीं दूसरी तरफ कार में दिया गया 2.0 लीटर क्षमता का डीजल इंजन 270 पीएस पॉवर के साथ 350 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। नई हेक्टर में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बिल्कुल नया सीवीटी गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों ही मोर्चों पर एमजी मोटर्स द्वारा हेक्टर के नए मॉडल को फ्रेश अपील देने की कोशिश सफल नजर आती है। बाजार में नई हेक्टर का मुकाबला- Tata Harrier, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी गाड़ियों से होना है।