Renault ने भारत में अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) काइगर (Kiger) लॉन्च कर दी है। इस कार का बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने अपनी इस कार के लिए 5.45 लाख रुपए (एक्सशोरूम) कीमत तय की है जो इस कार के टॉप मॉडल के लिए रु 9.55 लाख तक जाती है। गौरतलब है कि Renault ने पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी। रेनो ने काइगर को 4 वेरिएंट- आरएक्सई (RXE), आरएक्सएल (RXL), आरएक्सटी (RXT) और आरएक्सज़ी (RXZ) हैं।
काइगर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार को 1.0 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। ये इंजन मैनुअल फाइव स्पीड/सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस- 205 मिमी है जो कि सेगमेंट के लिहाज से संतोषजनक है। काइगर की माइलेज भी 20/18.75 किमी प्रति लीटर जैसे आंकड़े के साथ आकर्षक लगती है। काइगर के फ्यूल टैंक की क्षमता 40 लीटर हैं। वहीं इस कार का बूट स्पेस 405 लीटर है।
सेफ्टी फीचर्स
कार के साथ आने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ये कार- 4 एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, पॉवर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट एंड साइड इंपैक्ट बीम्स, डोर अजार वॉर्निंग, क्रैश सेंसर, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड अलर्ट, एंटी थेप्ट डिवाइस और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स से लैस है।
अन्य फीचर्स
गाड़ी में मिलने वाली अन्य खूबियों की बात करें तो इनमें पावर विंडोज़ (फ्रंट और रियर), थ्री ड्राइव मोड (नॉर्मल, इको, स्पोर्ट) ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कीलैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फोल्डेबल रियर सीट विद 60:40 स्प्लिट, स्टेयरिंग एडजस्टमेंट (टिल्ट), वायरलेस फोन चार्जर, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, स्लिम एलईडी डीआरएल्स एंड हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर्स, एंबिएंट लाइटिंग, रिवर्सिंग कैमरा, 7 इंच फुल डिजिटल ड्राइव असिस्ट डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटर शामिल हैं।
गौरतलब है कि रेनो ने काइगर को उसी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनी है जिस पर हाल ही में लॉन्च हुई निसान की किफायती सबकॉम्पैक एसयूवी मैग्नाइट को तैयार किया गया है। दरअसल CMF-A+ को रेनो और निसान ने साझेदारी में तैयार किया है। यही वजह है कि व्हीलबेस से लेकर ग्राउंड क्लियरेंस तक काइगर और मैग्नाइट, दोनों कारों में कई समानताएं हैं।
इनसे होगा मुकाबला
हालांकि अभी तक Renault ने Kiger की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि Nissan Magnite की ही तरह रेनो भी अपनी इस कार के लिए अपेक्षाकृत कम कीमत तय कर बाजार में Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti-Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों की बिक्री को प्रभावित कर सकती है।