अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जीप भारत में खुद को लगातार मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में कंपनी भारत में 27 जनवरी को अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक SUV कंपास (Compass) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि जीप ने कंपास (Compass) फेसलिफ्ट से हाल ही में पर्दा हटाया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी।
लुक्स के लिहाज से कंपास फेसलिफ्ट (Compass Facelift) में नई हेडलाइट, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, हनीकॉम्ब इन्सर्ट के साथ एक अपडेटेड 7-स्लेट ग्रिल, नया फ्रंट बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट और नए फॉग लाइट हाउसिंग के साथ एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके साइड और पिछले प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। यह एसयूवी अब पहले से आकर्षक और अग्रेसिव लगती है।
जीप कंपास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एक नया डैशबोर्ड दिया है। इसके अलावा इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एसी वेंट्स व एचवीएसी कंट्रोल दिए हैं, इसमें कंपनी की यूकनेक्ट 5 तकनीक दी गई है।
इसके अलावा कंपास फेसलिफ्ट में अमेजन अलेक्सा सपोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट और ओवर द एयर अपडेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड लगाया गया है, केबिन में स्टोरेज स्पेस को बढ़ा दिया गया है और साथ ही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है। इसके स्टीयरिंग व्हील को भी नया डिजाईन दिया गया है। नई जीप को ग्राहकों को लेदर व फैब्रिक अपहोल्स्ट्री में डुअल टोन व आल ब्लैक दोनों विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि यह ट्रिम व वैरिएंट पर निर्भर करेगा।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक असिस्ट, रेडी अलर्ट ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और ब्रेक लॉक डिफरेंशियल, रेनी ब्रेक सपोर्ट, सलेक्ट टेरेन 4×4 सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप व रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। जीप कंपास (Compass) फेसलिफ्ट को दो इंजन विकल्प में लाया जा सकता है। जहां पहला 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो कि 161 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर का बीएस6 डीजल इंजन है, जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
Jeep ने इस SUV को 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ बाजार में उतार सकती है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद टाटा हैरियर (Tata Harrier), एमजी हेक्टर (MG Hector) को टक्कर दे सकती है।