बीते कई सप्ताह से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच Hero Electricals की तरफ से एक रोचक जानकारी सामने आई है। Hero Electricals की अधिकतर डीलरशिप का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़े उछाल के बाद से उनके उत्पादों से जुड़ी इन्क्वारी (Enquiry) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही कई लोगों ने हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टेस्ट राइड में भी दिलचस्पी दिखाई है।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से भारत सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। इनमें से एक प्रमुख अभियान ‘गो ग्रीन’ भी है, जिसके तहत कई राज्यों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। बता दें कि बीते कई हफ्तों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और इसके चलते आम ग्राहकों के जेब पर भारी वजन आ गया है। ताजा कीमतों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बेचा जा रहा है।